Bettiah News: बेतिया में पूर्व मुखिया की हत्या, रेलवे गुमटी के पास बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी
Murder in Bettiah Bihar: फिलहाल हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक की पहचान मझौलिया प्रखंड की महना पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
Bettiah Crime News: बिहार में बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला बेतिया जिले का है जहां एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बीते सोमवार (05 अगस्त) की देर रात हुई इस हत्या के बाद हड़कंप मच गया है. पूर्व मुखिया को एक के बाद एक करीब छह गोली मारी गई है. यह घटना बेतिया के बानुछापर रेलवे गुमटी के पास की है. बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
मृतक की पहचान मझौलिया प्रखंड की महना पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह (उम्र करीब 50-55 साल) के रूप में की गई है. बानुछापर रेलवे गुमटी के समीप बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया जिससे पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की मौत हो गई. स्थानीय लोग पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच ले गए जहां डॉक्टर ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया.
हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं
बताया जाता है कि पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह ठेकेदारी भी काम करते थे. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा. हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.
बदमाशों को पकड़ने के लिए बनी स्पेशल टीम
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए इस मामले में डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया है. बहुत जल्द अपराधियों का पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया को क्यों मारा गया है अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर हैं. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं. बढ़ते अपराधों को लेकर उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में महाजंगलराज है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया में डीएम ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक