Bihar: पति ने पत्नी को किया VIDEO कॉल, फिर बेटे को फांसी पर लटकाया, कहा- 'मैं भी जा रहा हूं', बेतिया में पिता-पुत्र की मौत
Bettiah Father Son Suicide: मृतक अजीमुल्ला कंधवालिया चौक पर जेनरल स्टोर चलाता था. घटना लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव की है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
![Bihar: पति ने पत्नी को किया VIDEO कॉल, फिर बेटे को फांसी पर लटकाया, कहा- 'मैं भी जा रहा हूं', बेतिया में पिता-पुत्र की मौत Bihar Bettiah Husband Makes Video Called to Wife Hanged himself and 5 Years Old Son Both Died ANN Bihar: पति ने पत्नी को किया VIDEO कॉल, फिर बेटे को फांसी पर लटकाया, कहा- 'मैं भी जा रहा हूं', बेतिया में पिता-पुत्र की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/08f8f9f7db597765e0ac64e812a156ee1698301714406169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद या घरेलू हिंसा जैसी खबरें आती हैं, लेकिन बेतिया की एक घटना ने सबको हैरान कर दिया है. बुधवार (25 अक्टूबर) की देर शाम को पिता ने पहले अपने पांच साल के बेटे को फांसी पर लटका दिया और फिर खुद भी फंदे से लटक गया. इस घटना में दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव की है. पिता-पुत्र की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दौरान शख्स ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था.
मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवालिया गांव निवासी 33 वर्षीय अजीमुल्ला उर्फ डब्लू और 5 वर्षीय पुत्र अयान के रूप में की गई है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अजीमुल्ला कंधवालिया चौक पर जेनरल स्टोर चलाता था.
तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
इस घटना के संबंध में मृतक अजीमुल्ला के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी में तलाक को लेकर विवाद चल रहा था. पत्नी हरिया खातून करीब दो महीने से मायके में रह रही थी. पांच दिन पहले ही अजीमुल्ला ने अपनी दो मासूम बेटियों को भी पत्नी के पास पहुंचा दिया था.
पड़ोसी तौफीक ने बताया कि बुधवार की देर शाम अजीमुल्ला ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था. इसके बाद उसने अपने पांच साल के बेटे को फंदे से लटका दिया और कहा कि अब मैं भी फंदे से झूलने जा रहा हूं. वीडियो कॉल में यह सब देख पत्नी ससुराल पहुंची लेकिन बाप-बेटे की मौत हो चुकी थी. कमरे में पंखे के सहारे लटके थे.
इस संबंध में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फांसी के फंदे से लटककर पिता-पुत्र की जान चली गई है. मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: बर्थडे पर केक काटा, मिठाई बांटी, रात में फंदे से लटकी मिली लड़की की लाश, मां के ब्वॉयफ्रेंड पर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)