Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान बेतिया में सोमवार (20 मई) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक जनसभा को संबोधित किया, यहां उन्होंने वाल्मीकिनगर से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान नीतीश कुमार अपने उसी पुराने अंदाज में बोल रहे थे, 'हमलोगों ने क्या नहीं किया, पहले कुछ था जी. हर घर में बिजली पहुंचा दी, नल का जल पहुंचा दिया, शौचालय पहुंचा दिया'. इधर मंच से सीएम नीतीश बोल जा रहे थे, इसी बीच किसी ने कह दिया कि नहीं पहुंचा है. इस पर नीतीश ने फौरन जवाब दिया. नहीं है, कहां नहीं है. पता करो इसको जल्दी पूरा किया जाएगा.
योजना का लाभ नहीं मिलने पर दिया जवाब
सीएम नीतीश कुमार ने नीचे खड़े लोगों से कहा कि आप इसकी चिंता मत किजीए. हम कह दिए हैं सबको मिलेगा. अगर कोई सुविधा नहीं पहुंची है तो बहुत जल्द मिलेगी. भले ही नीतीश ने उस व्यक्ति के सवाल का तुरंत जवाब दे दिया हो, लेकिन भरी सभा में नीतीश की योजनाओं के ना मिलने का दावा करके इस शख्स ने सबके सामने जमीनी हकिकत जरूर बता दी.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में दिए गए रोजगार पर कहा, "वो लोग कुछ किया है क्या? सब कुछ हम लोगों ने किया है. वो लोग उल्टा पुल्टा इधर-उधर बोलते रहता है. रोजगार हम ने दिया है. पहले से जिसके साथ में हैं वैसे ही साथ रहेंगे. हम लोगों ने हरेक क्षेत्र में सभी के लिए काम किया और कर रहे हैं. कब्रिस्तान की घेराबंदी कराए हैं. अब मंदिरों की चारदीवारी हो रही है. वैसे सभी मंदिरों की चारदीवारी होगी जो 60 साल पुरानी है."
मुख्यमंत्री ने बिहार में किए गए कामों को गिनाया
नीतीश कुमार ने बिहार के पुराने दिनों की याद दिला कर लोगों को अपनी सरकार के जरिए लाई गई योजनाओं की याद दिलाई. बिना नाम लिए हुए कहा कि ये लोग कुछ काम नहीं करता है और 9 गो बच्चा पैदा कर दिया है. वाल्मीकिनगर में उन्होंने विपक्ष खास कर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और वाल्मीकि नगर से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार को वोट देकर जिताने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: लोकतंत्र के महापर्व की दिलचस्प तस्वीर, हाजीपुर में बैलगाड़ी से वोट देने पहुंचे मतदाता