Bettiah News: बेतिया के जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल पर नर्सिंग की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है. प्रभारी प्राचार्य पर आरोप है कि मनीष जायसवाल कार्यालय में ही शराब पीते हैं. कार्यालय में शराब की बोतल टेबल पर रखते हैं. छात्राओं के बीच अश्लील तरीके से मसाज भी कराते हैं. इस मामले में कार्रवाई के लिए गुरुवार (22 अगस्त) को नर्सिंग की छात्राएं डीएम कार्यालय पहुंचीं. अपनी समस्याओं को रखा और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद छात्राएं एसपी के पास भी गईं.


इस पूरे मामले में प्रभारी प्राचार्य की तस्वीर भी सामने आई है. इसमें वह शराब की बोतल लिए हुए दिख रहे हैं. एक तस्वीर में मसाज कराते भी दिख रहे हैं. हालांकि पत्र कुछ महीने पहले का है लेकिन गोपनीय तरीके से जांच हो रही थी. इसके बाद अब मामला सामने आया है. छात्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के पक्षधर हैं. फिर ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? कहा कि छात्राएं अपने शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जीने को मजबूर हैं. सभी फोटो को संलग्न कर विभाग को जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है.


प्रभारी प्राचार्य ने आरोपों पर क्या कहा?


हालांकि इस पूरे मामले में शिकायत के बाद बेतिया सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया गया था. हालांकि अब तक प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई नहीं हुई है. पूरा मामला सामने आने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने अपनी ओर से सफाई दी है. मनीष कुमार जायसवाल ने कहा कि तस्वीरों को एडिट किया गया है. यह कहते हुए उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया.


वहीं जीएनएम की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य की ओर से सभी छात्राओं को कैद करके रखा गया है. गुरुवार को जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के बाहर छात्राओं ने हंगामा किया. छात्राओं की मांग है कि जल्द शराबी प्रिंसिपल को यहां से हटाया जाए. इसी प्रदर्शन के बाद छात्राएं डीएम दिनेश कुमार राय के पास पहुंच गईं. यहां से फिर एसपी के पास गईं. उधर छात्राएं प्रभारी प्राचार्य से डरी हुई हैं. उनका कहना है कि कहीं किसी के साथ अनहोनी ना हो जाए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: बिहार में बनना है शिक्षक तो हो जाएं तैयार, 1.5 लाख पदों पर शिक्षा विभाग निकालने जा रहा भर्ती