Bihar News: एक ससुर... दो दामाद, करते थे कारामात, बेतिया में पकड़े गए तीनों तो पुलिस के भी उड़े होश
Bettiah Crime News: गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों में कासिम आलम, अब्दुल गनी और बलिस्टर मियां शामिल हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है.
बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. तीन तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि वे रिश्ते में ससुर-दामाद लगते हैं. बेतिया में पुलिस ने गुरुवार (28 दिसंबर) को तीनों को गिरफ्तार किया है. जब तीनों पकड़े गए तो पुलिस के भी होश उड़ गए. इनके पास चरस मिली जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये के आसपास है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर भारी मात्रा में चरस ला रहे हैं. इस पर बेतिया एसपी ने टास्क की विशेष टीम को पकड़ने में लगा दिया था. टीम को 10 किलो चरस मिली है.
बताया जा रहा है कि मनुआपुल ओपी की पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर नेपाल से चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं. इसके बाद इसके लिए टीम बनाई गई थी. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की टीम ने मेहंदिया बारी रोड से दो बाइक पर सवार संदिग्धों को पकड़ लिया. इनके पास से 10 पैकेट में रखी गई 10 किलो चरस बरामद की गई. पुलिस ने बाइक को जब्त किया और तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तीनों तस्कर रिश्ते में ससुर दामाद
गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों में कासिम आलम, अब्दुल गनी और बलिस्टर मियां शामिल हैं. कासिम आलम और अब्दुल गनी ये दोनों बलिस्टर मियां के दामाद हैं. कासिम मियां मनुआपुल ओपी क्षेत्र के मेहंदिया बारी का है और अब्दुल गनी इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ के आधार पर चरस तस्करी के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये लोग कब से ये काम कर रहे थे.
बेतिया एसपी ने क्या कहा?
इस मामले में बेतिया के एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि इतनी भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ससुर और दो दामाद को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. न्यायिक हिरासत में तीनों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में भांजे की छठी में आए मामा की हत्या, मारकर सड़क किनारे फेंका, जानें पूरा मामला