GNM College Principal-In-Charge Suspended: बेतिया जीएनएम कॉलेज की छात्राओं के जरिए प्रभारी प्राचार्य पर लगाए गए आरोप को पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अत्यंत ही गंभीरता से लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. डीएम के अनुरोध के आलोक में अपर मुख्य सचिव ने जीएनएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल को गुरुवार (22 अगस्त) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


छात्राओं ने डीएम से लगाई थी गुहार


दरअसल जीएनएम कॉलेज, बेतिया की छात्राओं के ने प्रभारी प्रिंसिपल पर विभिन्न गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपों की जांच सिविल सर्जन के माध्यम से कराई गई थी, जिसमें प्रथम दृष्टया में आरोप सत्य पाया गया था. प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आज जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय से मुलाकात की थी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया था. 


जिलाधिकारी ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से बात की और कार्रवाई करने का अनुरोध किया. अपर मुख्य सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. जिलाधिकारी ने जीएनएम कॉलेज के छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, बेतिया से भी बात की और छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है.


छात्राओं ने सीएम को भी लिखे थे पत्र


बता दें कि जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल की हरकतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया है कि उनके खिलाफ सबूतों को दिखाने के बाद भी प्रिसिंपल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ये सब काफी दिनों से हो रहा है, छात्राओं का कहना था कि वो डरी हुईं हैं. वहीं आरोपी प्रिसिंपल मनीष कुमार जायसवाल ने कहा कि तस्वीरों को एडिट कर दिखाया गया है. हालांकि जांच में छात्राओं का आरोप सब कुछ सही पाया गया. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'शराब पीते हैं, मसाज करवाते हैं...', बेतिया में नर्सिंग छात्राओं का प्रिंसिपल पर आरोप, सरकार को लिखी चिट्ठी