Bihar News: बेतिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर की आगजनी
Bettiah Road Accident: बेतिया में एक ट्रक ने एक बाइकसवार को रौंदा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामिणों ने जमकर बवाल काटा.
![Bihar News: बेतिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर की आगजनी Bihar Bettiah Road Accident Truck Driver crushed bike rider one died ann Bihar News: बेतिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर की आगजनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/e8475035910feac85f5205c25ba43e1c17213903674581008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Truck Driver Crushed Bike Rider: बेतिया में शुक्रवार (19 जुलाई) को एक ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मामला बेतिया छावनी के पास का है. मृत युवक की उम्र 19 वर्ष आंकी गई है.
सड़क हादसे में गई युवक की जान
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बेतिया जीएचसीएच अस्पताल भेजा गया है, जहां घायल का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान बानूछापर ओपी क्षेत्र निवासी 19 साल के आर्यन कुमार के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल गुलफाम अंसारी छावनी का रहने वाला है. जो प्लंबर मिस्त्री का काम करता है और बाइक से आर्यन कुमार प्लंबर मिस्त्री को छोड़ने छावनी जा रहा था. छावनी में रेलवे गुमटी बंद होने के कारण ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था. इसी दौरान एक खड़ी ट्रक ढलान जगह पर खड़ी थी और ट्रक उस ढलान से लुढ़कने लगी और अपने चपेट में युवक को ले लिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
ट्रक की चपेट में आने से बानूछापर हाजमा टोला वार्ड 27 निवासी रामायण साह के 19 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो है. वहीं मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास रेलवे ढाला के बगल में ही आगजनी कर सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा. मौके पर कालीबाग थाना, मनुआपुल थाना,और बानुछापर थाने की पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गई, काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Transport: बिहार में ऑटो और ई रिक्शा परिचालन के लिए बना एक्शन प्लान, जानें कैसे मिलेगी सुरक्षा और जाम से निजात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)