Student Died While Making Reels: बेतिया में शुक्रवार की देर शाम को रील्स बनाने के चक्कर में तीन छात्र नदी में डूबे गए, जहां डूबने सर दो युवक की मौत हो गई है. घटना नरकटियागंज के बसंतपुर में करताहा नदी की है. मृतक की पहचान सचिन कुमार और प्रिंस कुमार की रूप में की गई है. इधर मौत के बाद दोनों मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 


छात्र को था रील्स बनाने का शोक


वही लोगों ने बतया कि तीन छात्र नदी में छलांग लगाकर रील्स बना रहे थे, जिसमें दो छात्र डूब गए. नदी में डूबने से दोनों छात्र की मौत हो गई. वहीं डूबने की सूचना पर नदी के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह का कहना है कि सभी छात्र आर्मी की तैयारी कर रहे थे और गाव में ही दौड़ लगाते रहते है. दौड़ के दौरान सभी छात्रों के गर्मी लगी. इस दौरान सभी छात्र नहाने के लिए नदी में कूद पड़े, जिसमें दोनों की मौत हुई है.


एनडीआरएफ ने शव को नहीं निकाला


वहीं मुखिया ने थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने की वजह से टीम शव को नही ढूंढ नहीं पाई. एनडीआरएफ की टीम सुबह होने का हवाला देकर चली गई. वही लोगों का हंगामा देख स्थानीय मुखिया अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह ने रात में ही जरनेटर लाइट लगा कर लोगों की मदद से आधी रात में दोनों शव को बाहर निकलवाया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में नेताओं के बीच 'वीडियो गेम', आरजेडी के बाद अब जेडीयू के मंत्री ने भी जारी किया VIDEO