पटना: राज्य के सरकारी और निजी डॉक्टर आज (शुक्रवार) कार्य बहिष्कार करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत देने संबंधी आदेश के खिलाफ बिहार में इस आंदोलन में आईएमए के साथ कई दूसरे संगठन भी शामिल हो रहे हैं. आईएमए के सचिव डॉक्टर सुनील कुमार की माने तो उनके संगठन की सभी शाखाओं के डॉक्टर सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्य का बहिष्कार करेंगे.


इस हड़ताल में किसी भी दूसरी जरूरी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. हड़ताल में आईएमए के सहयोगी संगठन जेडीएन और एम एस एन भी शामिल होंगे. इस हड़ताल में पीएमसीएच(पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) की ओर से आंदोलन का नेतृत्व डॉ सदानंद कुमार और अमरकांत झा अमर करेंगे. एनएमसीएच( नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) की ओर से डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह और डॉ अजय कुमार इस आंदोलन की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह आईजीआईएमएस में इसमें डॉ हरिहर दीक्षित जिम्मेवारी संभालेंगे.


आयुर्वेदिक चिकित्सक जिम्मेजारी संभालने को तत्पर


आज जहां एक ओर ड़क्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद चिकित्सक आज सेवा पर तैनात रहेंगे. विश्व आयुर्वेद परिषद की बिहार इकाई के डॉक्टर अशोक कुमार की माने तो आई एम ए के कार्य बहिष्कार के दौरान मानवता की रक्षा के लिए आयुर्वेद डॉक्टर तैनात रहेंगे. संगठन के राष्ट्रीय सचिव शिवादित्य ठाकुर की माने तो कार्य बहिष्कार के दौरान वैकल्पिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु विश्व आयुर्वेद परिषद सहित आयुर्वेद के सभी संगठन तैयार हैं.