भोजपुर: पटना से आरा के रास्ते बक्सर सहित यूपी की यात्रा सड़क मार्ग से करने वालों के लिए एक अहम खबर ये है कि भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नदी पर बने नए पुल को 5 दिसंबर से पांच दिनों के लिए यानि 10 दिसंबर तक बंद किया जाएगा. आरा-पटना के बीच लगातार जाम की स्थिति को देख भोजपुर जिला प्रशासन ने गृह विभाग के आदेश पर इसे आंशिक तौर पर खोल दिया था जिसके बाद नवनिर्मित कोइलवर पुल के तैयार तीन लेन वाले हिस्से से आरा से पटना की ओर जानेवाले वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई थी.बताते चलें कि इस पुल का अभी उद्घाटन नही हुआ था. इसका उद्घाटन इसी महीने के 10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह के हाथों होना तय हुआ है. उद्घाटन से पहले नए पुल के एक हिस्से में बाकी बचे कार्यों को पूरा करने के लिए इसे फिलहाल पांच दिनों के लिये बंद किया जा रहा है.इन पांच दिनों के दौरान इस दौरान पुल पर सभी तरह की गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. कोईलवर में स्थित सोन नदी पर बने इस नए पुल पर उद्घटान के बाद फिर से परिचालन शुरू हो जाएगा. इस दरम्यान पुराने कोईलवर पुल पर वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से पहले की तरह जारी रहेगा. बताते चलें कि कि ये पुल पटना को आरा समेत बक्सर और यूपी को सड़क मार्ग से जोड़ता है. सोन नदी पर इस नए पुल के बनने से लोगों को अब जाम से निजात मिलेगा और पहले की तरह अब जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस नए पुल ने पटना से आरा-बक्सर का यूपी के सड़क के सफर को आसान कर दिया है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: सड़क मार्ग से पटना से आरा जाने वाले ध्यान दें, इन कारणों से शनिवार से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा कोईलवर पुल
रजनी शर्मा
Updated at:
03 Dec 2020 03:39 PM (IST)
भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नदी पर बने नए पुल को 5 दिसंबर से पांच दिनों के लिए यानि 10 दिसंबर तक बंद किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -