भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जैसे-जैसे गंगा के पानी का जलस्तर घट रहा है वैसे-वैसे विकराल रूप भी दिख रहा है. सबौर प्रखंड की फरका पंचायत के इंग्लिश गांव में अचानक तेज कटाव शुरू हो गया है जिससे दर्जनों घर गंगा में समा गए. वहीं जिनके मकान बचे हैं वो अब खुद से मकान तोड़कर घर के दरवाजे खिड़कियों को बचाने में जुटे हैं. डर के साए में लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस साल जब बाढ़ आई थी तो इस क्षेत्र में कटाव नहीं हुआ था लेकिन अब जलस्तर घट रहा है तब धारा गांव के तरफ आ गई है. एक दो दिन से कटाव हो रहा है. कोई अधिकारी यहां नहीं आया है न नेता विधायक पहुंचे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया रामबरन यादव के घर से वार्ड 3 में करीब ढाई सौ फीट तक अचानक कटाव हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घर को खाली करना शुरू किया. देखते ही देखते आधा दर्जन घरों का हिस्सा, शौचालय और बरामदा कटकर गंगा में समा गया. गांव के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ, बीडीओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को दी गई लेकिन अभी तक कोई झांकने तक नहीं आया.
यह भी पढ़ें- Bihar Board News: अब पुराना प्रमाणपत्र निकालने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें बिहार बोर्ड ने कितना बढ़ाया शुल्क
कटाव रोकने के लिए करोड़ों खर्च
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ राहत कार्य के तहत तीन महीने पहले हाथीपाव के सहारे जियो बैग डालकर करीब 700 से 800 मीटर तक कटाव निरोधी कार्य के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. उस समय स्थानीय ग्रामीणों ने जियो बैग डालने का विरोध किया था. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने उस वक्त कहा था कि बाढ़ की चपेट में 700-800 स्क्वायर फीट तक काम करने से यह नहीं चलेगा. यह गंगा की तेज धार में बह जाएगा लेकिन अधिकारी नहीं माने. करोड़ों रुपये खर्च कर जियो बैग लगवा गया जो ढाई से 3 महीने के अंदर गंगा में समा गया.
ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. कहा कि उन्हें प्रशासन की ओर से सिर्फ सांत्वना मिलती है, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया जाता. लोगों ने यह भी बताया कि उनके गांव को बचाने का सरकार कोई उपाय निकाले नहीं तो वे सभी रोड पर आ जाएंगे. अगर फिर भी उनकी बात नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
(भागलपुर से निभाष चंद्र मोदी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी के इस बयान पर भड़के सुशील मोदी, कहा- जो सजायफ्ता लालू ने नहीं किया वो बेटा कर रहा