Bihar News: इन ट्रेनों में महिलाओं के लिए हर कोच में रिजर्व की गई हैं छह सीटें, आधी आबादी को रेलवे का बड़ा तोहफा
महिलाओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों के प्रत्येक कोच में आधी आबादी के लिए सीट आरक्षित कर दी है. यहां चेक कर सकते हैं कि किन ट्रेनों में नई व्यवस्था शुरू की गई है.
![Bihar News: इन ट्रेनों में महिलाओं के लिए हर कोच में रिजर्व की गई हैं छह सीटें, आधी आबादी को रेलवे का बड़ा तोहफा Bihar, Bhagalpur, Indian Railway In these trains, six seats reserved for women in each coach. Bihar News: इन ट्रेनों में महिलाओं के लिए हर कोच में रिजर्व की गई हैं छह सीटें, आधी आबादी को रेलवे का बड़ा तोहफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/7917352802d92d9c0d443db5715982f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: रेलवे ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. दरअसल मेट्रो और बसों की तर्ज पर ही अब रेलवे ने आधी आबादी के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के हर कोच में 6 सीट रिजर्व कर दी हैं. इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महिलाओं की सहूलियत और उनकी आरामदायक यात्रा का ध्यान रखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट आरक्षित करने के साथ ही कई और सुविधाएं शुरू की गई हैं.
इन ट्रेनों में शुरू की गई है नई व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 6 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी. वहीं गरीब रथ, राजधानी, दुरंतो सहित पूरी तरह से एसी एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी कोच में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.फिलहाल ये व्यवस्था आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर तक चलने वाली गरीब रथ, एक्सप्रेस सहित राजधानी, हमसफर दुरन्तो आदि ट्रेनों में लागू कर दी गई है.
किसमें कितनी सीटें रहेंगी रिजर्व
- स्लीपर कोच- 6 सीट रिजर्व
- थर्ड एसी- 4 से 5 सीट आरक्षित
- एसी टू- 3 से 4 बर्थ रिजर्व
25 दिसंबर से गरीब रथ एक्सप्रेस में नई व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगी महिलाएं
वहीं भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला, सूरत, दादर, अंग एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों महिलाओं के लिए प्रत्येक कोच में 6 सीट रिजर्व करने की नई व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी, बता दें कि नई व्यवस्था के तहत 25 दिसंबर और 1 जनवरी से गरीब रथ एक्सप्रेस में महिलाओं को आरक्षित सीट का लाभ मिलने लगेगा. इतना ही नहीं रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ‘ मेरी सहेली’ की भी शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ बंदोबस्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)