Bhagalpur News: जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, एसएम कॉलेज घाट पर कई लोग नदी में गिरे
Bhagalpur stampede: भागलपुर में एसएम कॉलेज घाट पर बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु गहरे पानी में नहाने चले गए. इस दौरान 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे डूबने लगे.
Stampede At SM College Ghat Bhagalpur: बिहार के जहानाबाद के बाद भागलपुर में भी श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई. ये हादसा तब हुआ जब भागलपुर में श्रावण की चौथी सोमवारी को एसएम कॉलेज घाट पर श्रद्धालु जल ले रहे थे. उसी दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु गहरे पानी में नहाने चले गए. इस दौरान 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे डूबने लगे, जिससे मौके पर 30 मिनट तक भगदड़ मची रही.
घाट पर एसडीआरएफ की टीम ने बचाया
वहीं मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम और आपदा मित्र के 12 से ज्यादा कर्मियों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को डूबने से बचाया लिया. इस भगदड़ में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. आपदा मित्र अमित कुमार ने बताया कि भीड़ बेकाबू हो जाने के कारण 50 की संख्या में महिलाएं गहरे पानी में जाने लगीं. भीड़ ज्यादा होने के कारण हादसा हुआ है.
घाट पर मौजूद जगदीशपुर सीओ स्मिता कुमारी ने बताया कि प्रत्येक घाट पर एसडीआरएफ की नियुक्ति की गई है. बरारी, सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है. 24 घंटे आपदा मित्र और गोताखोर ड्यूटी पर हैं. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बैरिकेडिंग से दूर हटकर स्नान करें.
यहां से जल लकेर दवघर जाते हैं श्रद्धालु
बता दें कि सावन के महीने में भागलपुर शिव भक्ति में डूबा रहता है. यहां के सुल्तानगंज में गंगा जल भरने के लिए लाखों शिवभक्त रोजाना पहुंचते हैं और गंगाजल भरकर कांवड़ लेकर देवघर के लिए रवाना होते हैं. इसलिए तमाम गंगा घाटों पर कांवड़ियों की भीड़ खूब उमड़ती है. प्रशासन की ओर से भी इन कांवड़ियों के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी रहती है. वहीं भागलपुर शहर भी सावन महीने के हर रविवार और सोमवार को शिवभक्तों से पटा रहता है.
(इनपुट: भागलपुर से आलोक कुमार वर्मा)