Bhagalpur Bridge Collapsed: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में एक बार फिर पुल टूटकर गिरा है. भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड इलाके में गंगा नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही हरीनकोल और हुजूरनगर पंचायत के बीच का जोड़ने वाला पुल गुरुवार (26 सितंबर) को धंस गया. इससे पीरपैंती बाजार से टोपरा दियारा इलाके की आबादी के आवागमन का एकमात्र रास्ता बाधित हो गया है.


 दो वर्ष पहले ही बना था ये पुल


ये पुल भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत के बीच पीडब्ल्यूडी के जरिए दो वर्ष पूर्व बनाया गया था. बताया जा रहा है कि दो साल पहले बना यह पुल गुरुवार की देर रात ध्वस्त हो गया है, भीषण बारिश और बाढ़ की वजह से यह पुल गिर गया है. जिससे एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. तकरीबन आधे दर्जन पंचायत की आबादी पुल टूट जाने के कारण अब प्रखंड मुख्यालय नहीं पहुंच पाएगी. टूटे हुए पुल के पास ग्रामीण भारी संख्या में गए हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं. पुल टूटने के कारण लाखों की आबादी का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.






वहीं भागलपुर में एक और पुल गिरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर कहा, "नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी हैं. पुल के पिलर उतने ही सतही हैं. इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके हैं. मजाल है आपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कारवाई की हो? आख़िर करेंगे भी कैसे? उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिला कर Whale उन्होंने ही बनाया है".


पुल गिरने की घटना पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता से जो हम लोगों ने सूचना प्राप्त की है उसके अनुसार भोहरन नदी बसंतपुर और हुजुरनगर के बीच ग्रामीण कार्य विभाग का यह मामला है. ग्रामीण सड़क है, वहां पर जल का स्तर बढ़ने से सड़क धंसने की सूचना आई है. कोई फूल गिरने की सूचना नहीं है आवागमन बाधित नहीं है. यह तो प्राकृतिक आपदा है, जो बिहार में आती है. जलस्तर का बढ़ना ये हमारे लिए चुनौती होती है फिर उसकी चिंता करने की क्या जरूरत  सरकार तुरंत मुकम्मल कार्रवाई करती है. 


'दोषी की संपत्ति जब्त की जाएगी'


वहीं बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने इस घटना पर बड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पुल गिरने में अगर भ्रष्टाचार सामने आया तो दोषी की संपत्ति जब्त की जाएगी. जो पुल गिरा वो जांच का विषय है. पुल गिरने की एक वजह प्रकृति भी बन रही है. सरकार अच्छे तरीके से जांच कराएगी. जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'इतना का दिक्कत बा भाई हमनी बिहारी से'?, बंगाल में छात्रों की पिटाई पर बोले खेसारी लाल यादव- जवाब तो देना हेगा