Bhagalpur Girlfriend High Voltage Drama: भागलपुर में अपने प्रेमी के घर शुक्रवार (19 जुलाई) को धरना पर बैठी एक युवती की महिला थानेदार किरण सोनी ने जमकर पिटाई कर दी. युवती की मां का आरोप है कि उन्होंने एक के बाद एक कई थप्पड़ युवती को मारा और उसके बाल को पड़कर घसीटते हुए अस्पताल पहुंची. दरअसल पूरा मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का है. प्रेमी के घर हुए इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. 


युवती को घर वाले रखने को तैयार नहीं


हुआ यूं कि बीते साल सुलतानगंज थाना के प्राइवेट ड्राइवर मनीष कुमार को अब्जूगंज की रहने वाली साक्षी से प्यार हो गया. उसके बाद प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और फिर एक प्राइवेट होटल में मनीष ने साक्षी की मांग में सिंदूर भरा और साथ जीने मरने की कसमें खाई, लेकिन ये शादी लड़के के परिवार वालों को नागवार गुजरी और साक्षी को रखने के लिए मना कर दिया.


इसके बाद साक्षी अपने प्रेमी मनीष के घर पहुंच गई और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. साक्षी को भनक लग गई कि मनीष की कहीं और शादी हो रही है. इसके बाद वह प्रेमी के घर पहुंची. पीड़िता ने सुल्तानगंज थाने के प्राइवेट ड्राइवर मनीष पर शादी का झांसा देकर लगातार कई बार शारीरिक संबंध बनाने का  भी आरोप लगाया है. जिसका मामला महिला आयोग के न्यायालय में लंबित है. इधर घटना की सूचना के बाद भागलपुर से महिला थानेदार किरण सोनी मौके पर पहुंची और युवती को इस तरह किसी के घर में घुसने से मना किया. उसके बाद बात बहुत आगे बढ़ गई और धरना पर बैठी युवती की थानेदार ने पिटाई कर दी.


युवती की मां का आरोप है कि महिला थानेदार ने युवती के बाल को पड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला. पुलिस की पिटाई से नाराज युवती ने पुलिस के सामने ही ब्लेड से अपने हाथ का नस काट काट लिया. इसके बाद महिला थानेदार ने अपने दल बल के सहयोग से घायल अवस्था में साक्षी को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया.


क्या है पीड़िता साक्षी का आरोप? 
वहीं पूरे मामले को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि मनीष ने सुलतानगंज के ही एक होटल में मुझसे गुप्त तरीके से शादी कर ली, लेकिन अब प्रेमी और उसके घर वाले मुझे रखने से इंकार कर रहे हैं. महिला आयोग के सामने युवक ने मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. जिसके आधार पर ही उसे बेल मिल रहा है. जबकि वह मुझे धोखे में रखकर दूसरी शादी करना चाहता है. हम अपने ससुराल रहने आए हैं, यहां से मुझे कोई नहीं ले जा सकता. 


वहीं घंटो चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद भागलपुर से महिला थाना प्रभारी किरण सोनी मौके पर पहुंची. किरण सोनी ने बताया कि कोर्ट का इसी केस में आरोपी की गिरफ्तारी पर स्टे लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस आरोपी युवक को कैसे गिरफ्तार करेगी, जबकि किसी के घर में जबरन घुसकर ड्रामा करना ये कानूनन अपराध है.


इनपुट: आलोक वर्मा


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'अपराध से बिहार कराह रहा, NDA के लोग लालू-तेजस्वी चालीसा पढ़ रहे हैं', सम्राट चौधरी पर मृत्युंजय तिवारी का पलटवार