Bhagalpur Principal Viral Video: बिहार के भागलपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बच्चों से ना सिर्फ गाली-गलौज करता है बल्कि पिटाई भी करता है. यहां तक कि छात्राओं के सामने भी वह गालियों से ही बात करता है. पूरा मामला भागलपुर के सबौर प्रखंड के मध्य विद्यालय कुरपट का है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है. 


वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है. उसके एक-दो नहीं बल्कि कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह गाली-गलौज और पिटाई करता दिख रहा है. एक वीडियो में कह रहा है, "मारेंगे ऐसा न... एके लात कि जान-प्राण यहीं निकल जाएगा". यह कहते हुए प्रिंसिपल ने दो बच्चों की पिटाई कर दी. एक दूसरे वीडियो में वह छात्राओं के सामने कहा रहा है, "एक घूसा मारेंगे कि तीन-चार दिन बेहोश रहोगे.". 


वहीं एक-दो और वीडियो है जिसमें बच्चों की पिटाई करते हुए प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने कहा, "तुम्हारा बाप हैं रे... जैसे बाप को बोलता है वैसे हमको बोलेगा? चलो झाड़ू उठाओ. यहां से लेकर वहां तक सफाई करो. कागज उठाओ. पूरा फील्ड को साफ करो." एक वीडियो में प्रिंसिपल साहब क्लासरूप में लूंगी पहनकर भी घूमते दिख रहे हैं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


प्रिंसिपल ने कहा- जब तक मारेंगे नहीं.. ये सुधरने वाले नहीं


वायरल वीडियो कब का है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद हमने इस संबंध में मध्य विद्यालय कुरपट के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार से मंगलवार (22 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया ली. उन्होंने कहा कि आपको वीडियो कैसे मिल गया? बच्चों के साथ मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्कूल हमारा है बच्चे हमारे हैं. जब तक मारेंगे नहीं तब तक ये लोग सुधरने वाले नहीं हैं. 


इस मामले में सबौर डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिव्या श्री ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें मिली है. वीडियो की सत्यता की जांच करवाई गई है. वायरल वीडियो के आधार पर मध्य विद्यालय कुरपट के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. साथ ही वरीय पदाधिकारी को मामले में कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा.


(इनपुट: भागलपुर से अमरजीत)


यह भी पढ़ें- बिहार में 4 नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, नंद किशोर यादव और नीरज कुमार सिंह को Y+ सिक्योरिटी