Bihar News: परमानेंट नौकरानी की चाहत में पति की करा दी दूसरी शादी, राज खुला तो नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने
Fraud Marriage: भागलपुर में एक पत्नी ने अपनी पति की दूसरी शादी करा दी. ये बात जब नई पत्नी को पता चली तो उसने अपना सिर पकड़ लिया. पीड़िता ने दिल्ली से आकर भागलपुर में इंसाफ की गुहार लगाई है.

Husband Second Marriage: भागलपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने परमानेंट नौकरानी की चाहत में अपने पति की दूसरी शादी करा दी. सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन ये सच है. मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव का है. शादी के चार दिन बाद ही नई पत्नी के साथ मारपीट शुरू हो गई. जब दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी को अपने पति के साथ देखा, तब पीड़िता ने पूछा कि ये कौन है, तो पति ने बताया कि ये मेरी पत्नी है. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
घर के कामकाज के लिए की थी दूसरी शादी
शादी के 20 दिन बाद दूसरी पत्नी वापस दिल्ली से भागलपुर पहुंची और उसने मंगलवार (28 मई) को महिला थाना में लिखित शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ धोखेबाजी से शादी की गई है. मेरे पिता रिक्शा चलाकर घर का भरण पोषण करते हैं. गरीब घर की लड़की को देख उन्होंने हमसे शादी की. दिल्ली जाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने नौकरानी के लिए तुमसे शादी की.
दरअसल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सेनो गांव निवासी संजय रविदास की पुत्री काजल कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के साथ मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी निवासी हीरालाल दास से दो मई को शादी हुई थी. चार मई को काजल और हीरालाल दास दिल्ली के लिए रवाना हुए. पांच मई को वह दिल्ली पहुंचे. एक-दो दिन तक तो ठीक रहा. उसके बाद पहली पत्नी संगीता देवी के साथ हीरालाल दास उठना-बैठना करने लगा. जब दूसरी पत्नी काजल ने उनसे पूछा तो हीरालाल ने कहा कि यह मेरी पत्नी है, तुम इसकी सौतन हो.
भागलपुर में पति के खिलाफ एफआईआर
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने कहा कि तुमसे घर के कामकाज के लिए हमने शादी की है. रहना है तो रहो नहीं तो चली जाओ. इसके बाद जब वो विरोध करने लगी तब काजल के साथ मारपीट और गाली गलौज कर वहां से उसे भगा दिया गया, जिसके बाद काजल दिल्ली से भागलपुर पहुंची और उसने यहां महिला थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीड़िता काजल ने बताया कि शादी के बाद वह मुझे दिल्ली लेकर गए, जहां पर उनकी पहली पत्नी थी. मेरे पति प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मेरी सौतन संगीता का कहना था कि पति से शादी तुमसे हमने इसलिए करवाई है कि तुम यहां पर नौकरानी बनकर रहो, वरना यहां से चली जाओ. विरोध करोगी तो यहीं मार देंगे. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है, मुझे इंसाफ चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

