आरा: बिहिया नगर के राजा बाजार में 10 जून को हुई बेकरी दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची की हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंध में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. गुरुवार (29 जून) को इस मामले में एसपी ने पूरी जानकारी दी. डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी. गिरफ्तार किए जाने वालों में सुपारी देने वाला, लाइनर और शूटर शामिल हैं. कांड में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग खुद भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार कर रहे थे. इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश बेंगलुरु से भी आए थे. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 10 जून की रात बिहिया के राजा बाजार वार्ड नंबर 8 स्थित मोहल्ले में घर के पास की गली में बेकरी दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मिंची अपनी दुकान बंद करके घर आ गया था. कुछ देर बाद उसके घर कुछ लोग आए केक के लिए कहा. इस पर मिंची दुकान के पीछे का गेट खोलकर केक लेकर आ ही रहा था कि उसे बदमाशों ने गोली मार दी. घटनास्थल पर ही मनोहर की मौत हो गई.
ये छह आरोपी किए गए गिरफ्तार
इस घटना को लेकर बिहिया थाने में केस दर्ज हुआ था. घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. इस मामले में गुड्डु कुमार यादव, कमलेश कुमार उर्फ कमलवास यादव, उमेश यादव, लालबाबू प्रसाद, दशई यादव और धनजी रजन नट शामिल हैं. इनके पास से एक कट्टा, तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है. घटना में शामिल गुड्डू और कमलेश का आपराधिक इतिहास रहा है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लालबाबू की पत्नी टेलर का काम करती थी. वह मिंची के घर भी काम करती थी. लालबाबू का आरोप है कि मिंची का एक नया घर बन रहा था. वहां मिंची उसकी पत्नी को लेकर जाता था. दोनों में अवैध संबंध था. इसके बाद आवेश में आकर लालबाबू प्रसाद ने सुपारी दे दी. लालबाबू ने हत्यारों को 80 हजार नकद दिया था. कुल 1.50 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी. प्लान था कि दो-तीन लोग हत्या करेंगे. एक लाइनर का काम करेगा. दो बदमाश ऐसे थे जिन्होंने दोनों की मुलाकात करवाई थी. हत्या के बाद पहले दो क्लू मिले थे. बाद में तकनीकी, सीसीटीवी की मदद के बाद यह कार्रवाई हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: क्या बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की बढ़ेगी तिथि? सुशील कुमार मोदी ने बताई वजह