आरा: बिहार के आरा में व्यवसायियों को इन दिनों रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं. दो तारीख से सात अप्रैल के बीच तीन कारोबारियों को फोन किया गया है. इससे व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है. तीन कारोबारियों में से एक ने मौखिक तौर पर थाने में अपनी बात कही थी और कोई आवेदन नहीं दिया था. रंगदारी के मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार (11 अप्रैल) को एसपी ने इसकी जानकारी दी. एक-एक घटना को समझिए.


एक घंटे में तैयार रखो छह लाख


आरा के ब्राह्मटोली-मिल्की मोहल्ला निवासी कमल किशोर प्रसाद की गोपाली चौक जेल रोड में आभूषण की दुकान है. सात अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे जब वो अपनी दुकान पर थे तो एक अनजान मोबाइल नंबर से उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को शहर का एक पुराना हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर खुर्शीद मियां बताते हुए कहा कि एक घंटे के अंदर छह लाख रुपये तैयार रखो, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा. इस मामले में कमल किशोर ने पुलिस से शिकायत की.


आभूषण कारोबारी कमल किशोर प्रसाद से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा कर दिया. रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला बैंक कॉलोनी निवासी राहुल कुमार रंजन, दूध कटोरा निवासी वसीम खान और नाजीरगंज निवासी सलमान खान है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. तीनों ने रंगदारी मांगने की बात भी कबूल कर ली है. तीनों का पहले का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. हालांकि, इसमें सलमान का एक भाई सोनू हत्याकांड में जेल जा चुका है.


शुरूआती पूछताछ में यह बात सामने आई कि राहुल रंजन के मोबाइल में पहले से आभूषण दुकानदार का नंबर सेव था. खाने-पीने के दौरान पैसों के लालच में मो. वसीम ने दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड सिम से फेक नाम लेकर आभूषण दुकानदार से छह लाख रंगदारी मांगी थी. आईएमईआई नंबर के जरिए जब काल डिटेल निकाला गया तो सारा राज खुल गया.


इस पूरे मामले में एसपी ने क्या कहा?


एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सात अप्रैल की दोपहर सूचना मिली कि एक स्वर्ण कारोबारी से मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी जा रही है. धमकी भी दी जा रही है. उसके बाद मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी को मुख्यालय डीएसपी विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था.


एक व्यवसायी को दो अप्रैल को आया फोन


एक घटना दो अप्रैल की है. आरा शहर के एक और व्यवसायी निलांबुज कुमार को रंगदारी के लिए फोन आया था. उन्होंने नगर थाने में रंगदारी मांगने को लेकर शिकायत की थी. निलांबुज कुमार ने थाने को दिए गए आवेदन में बताया कि दो अप्रैल को वह अपने गोदाम के पास थे. उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाला ने कहा कि वह आरा के धरहरा से मुन्ना बोल रहा है. तीन लाख रुपये तीन दिन के अंदर दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा.


निलांबुज ने मना किया तो फोन करने वाले ने कहा कि वह कुछ नहीं जानता है. तीन दिन में तीन लाख देना है. यह कहते हुए फोन काट दिया. इसके बाद निलांबुज कुमार ने परिवार की सुरक्षा और कार्रवाई की मांग करते हुए नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस निलांबुज के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू शरणम गच्छामि! आरसीपी सिंह ने शेयर की लालू-नीतीश की खास तस्वीर, पूछ दिए 7 सवाल