Lok Sabha Election 2024: बिहार के दो दिग्गज भोजपुरी फिल्म स्टार काफी चर्चा में रहते हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव, लेकिन पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से अब वो और भी ज्यादा सुर्खियों में हैं. इसी बीच पवन सिंह को अपना बड़ा भाई बताने वाले खेसारी लाल यादव ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. खेसारी लाल ने पवन को शेर बताया है और कहा है कि कलाकार को किसी पार्टी की जरूरत नहीं होती है.


'पवन सिंह अकेले ही चुनाव जीतेगा'


खेसारी लाल ने आगे कहा कि राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं. पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है. कमजोर लोग पार्टी पर निर्भर हो जाते हैं. पवन सिंह शेर है और वो अकेले ही काफी है. अकेले ही चुनाव जीतेगा. उनके समर्थन में मैं भी काराकट जाऊंगा रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा.






पवन के लिए चुनाव प्रचार करने के तैयार 


दरअसल बिहार के भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी गायक पवन सिंह के समर्थन में उतर आएं हैं. पवन सिंह को बीजेपी से निष्कासित किए जाने पर उन्होंने कहा कि एक कलाकार को किसी पार्टी की जरूरत नहीं होती है. पवन सिंह अकेले मैदान में शेर की तरह हैं, उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. पहले भी खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के चुनाव लड़ने की खबर पर उनका समर्थन किया था, अब वो उनके लिए चुनाव प्रचार करने को भी तैयार हैं. बता दें कि दोनों कलाकार का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में डंका बजता है. 


बिहार की काराकट सीट पर चुनाव एक जून को होना है. जिसकी तैयारी में पवन सिंह जी जान से जुटे हैं. उन पर तेजस्वी यादव के साथ सांठ गांठ के आरोप भी लगे हैं, ताकि एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को कमजोर किया जा सके. काराकट से महागठबंधन के सीपीआईएमएल उम्मीदवार राजाराम भी कुशवाहा जाति से ही आते हैं, लेकिन ओवैसी ने भी वहां से अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. कहा जा रहा है कि वो पवन सिंह का काम बिगाड़ सकती हैं. 


ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'आप भैंस और मंगलसूत्र के रास्ते होते हुए मुजरा तक आ गए, सामाजिक संरचना पर चोट मत कीजिए', तेजस्वी यादव का पीएम को पत्र