Bihari Students Beating In Bengal: बंगाल में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों की पिटाई मामले को लेकर बिहार में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. राजनीतिक पार्टियों ने भी घटना कड़ी निंदा की है. वहीं पुलिस ने भी इस पर तुरंत संज्ञान लिया तो लालू यादव ने भी मामले को लेकर ममता बनर्जी से बात की. अब भोजपुरी फिल्म जगत से ताल्ललुक रखने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी घटना की सख्त लहजे में निंदा की है. खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार (27 सितंबर) को मारपीट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बंगाल सरकार को इस पर जवाब देना होगा. 


मामले पर खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?


अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "ई हमनी के संविधान के मूल अधिकार के हनन आ देश के एकता आउर अखंडता पर भी प्रहार ह। इतना का दिक्कत बा भाई हमनी बिहारी से? मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इस घटना की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह सिर्फ बिहारी छात्रों का नहीं, पूरे देश का सवाल है. जवाब तो देना होगा, बंगाल सरकार को!"






दरअसल, बिहार से कुछ छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे. इस दौरान बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों को धमकाते हुए कहा, ‘तुम बिहार से बंगाल क्यों आते हो?’ इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया. इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसे कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया. हालांकि मामले को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. घटना का विरोध जारी है, ममता बनर्जी से इस्तीफे तक की मांग की गई है. 


बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस को लिखा पत्र 


वहीं सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों की पिटाई के वायरल वीडियो को लेकर बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है. पत्र में पश्चिम बंगाल पुलिस से बिहारी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई है. यह पत्र बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को लिखा है. फिलहाल इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर लोजपाआर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पटना में विरोध प्रदर्शन भी किया और ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'इंडिया गठबंधन वाले देश को कमजोर करना चाहते हैं', बंगाल में बिहारी छात्रों की हुई पिटाई तो विपक्ष पर बरसे विजय सिन्हा