Bihar Bhojpuri News: दिनेश लाल यादव का पूरा हो रहा 'सपना', आम्रपाली दुबे के साथ 'मंडप' में दिखेंगे 'निरहुआ'
Amrapali Dubey and Dinesh lal Yadav Nirahua News: आजमगढ़ में तैयारी जोर शोर से तैयारी चल रही है. पढ़िए क्या कहते हैं सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'.
पटना: सांसद और एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का एक सपना पूरा होने जा रहा है. वह आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ 'मंडप' में अब दिखेंगे. इस फिल्म को लेकर निरहुआ इंतजार कर रहे थे. अब उनकी आने वाली इस फिल्म की शूटिंग और बाकी तैयारी जोर शोर से आजमगढ़ में चल रही है. इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक आनंद सिंह हैं. फिल्म 'मंडप' पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली अनोखी फिल्म होगी.
इस फिल्म का निर्माण भव्य स्तर पर किया जा रहा है. फिल्म में यश राज कैंप जैसी बनने वाली है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होने वाली है. इस बारे में निरहुआ ने कहा कि मंडप एक शानदार फिल्म होगी. हम अभी इसकी शूटिंग अपने संसदीय क्षेत्र में कर रहे हैं. यहां की जनता बेहद सहयोगी है, जिनका समर्थन हमें हर स्तर से मिल रहा है. उन्हें मुझसे उम्मीदें हैं, चाहे बात क्षेत्र के विकास को लेकर हो, या बात मनोरंजन को लेकर. जनता का प्यार मुझे अभिनेता के तौर पर और नेता के तौर पर भी खूब मिलता है.
शूटिंग पर पूरा फोकस: निरहुआ
फिल्म 'मंडप' को लेकर निरहुआ ने आगे कहा कि इस फिल्म की पटकथा दर्शकों को जोड़े रखने वाली है. वह अभी इस फिल्म की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं. कहा कि सबसे बस इतना कहूंगा कि हमेशा की तरह आप हमारी फिल्म को प्यार और स्नेह दीजिएगा. यह फिल्म भोजपुरिया दर्शकों को समर्पित होगी.
फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह ने कहा कि फिल्म 'मंडप' पूरी तरह से कमर्शियल है. यह फिल्म समाज और सरोकार वाली है. फिल्म की कहानी पर हमने खूब मेहनत की. उम्मीद है सभी को जरूर पसंद आएगी. फिल्म की कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. म्यूजिक ओम झा का है. डीओपी साहिल जे अंसारी हैं.
यह भी पढ़ें- Mokama By Election: नीलम देवी के लिए आज ललन सिंह करेंगे 'अनंत' अंदाज में प्रचार, कभी दोनों थे एक-दूसरे के 'दुश्मन'