बिहार: सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, घर में मचा कोहराम
घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
![बिहार: सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, घर में मचा कोहराम Bihar: Bicycle rider dies in road accident, chaos in the house ANN बिहार: सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, घर में मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/56726dab47c6e36d437fd75e26e7f951_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के पार्क व्यू होटल के समीप सोमवार को सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार साइकिल पर सवार होकर शहर की ओर आ रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में आनन फानन इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जरूरी काम से जा रहे थे शहर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी स्व.नंद गोपाल राय के बेटा विनोद राय हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह आज सुबह साइकिल से किसी जरूरी काम को लेकर शहर आ रहे थे. इसी बीच पार्क व्यू होटल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे गिर पड़े.
स्कूली छात्रों ने पहुंचाया स्कूल
काफी देर तक सड़क किनारे छटपटाने के बाद वहां से गुजर रहे दो स्कूली छात्रों ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें -
RJD के 25वें स्थापना दिवस पर लालू यादव ने किया एलान, जल्द करेंगे बिहार के सभी जिलों का दौरा
Ram Vilas Paswan Jayanti: पशुपति पारस ने किया भाई को याद, कहा- आपकी कमी महसूस हो रही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)