आरा: बिहार के भोजपुर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव की है, जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो की जान स्थानीय लोगों द्वारा बचा ली गई. दरअसल, हादसे के बाद स्थानीय लोग गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.


किराए के मकान में रहता था युवक


घटना के बाद गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. जानकारी अनुसार मृतक मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के भइलवाड़ा भुआल उतरी गांव निवासी सी.पी.सिंह उर्फ चंद्र प्रकाश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार है. वो वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज पूर्वी गेट के पास करीब कई वर्षों से किराए के मकान में रहता था.


Bihar News: मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर, हमले के बाद अपराधी को पुलिस ने मारी गोली, हत्या मामले में होनी थी गिरफ्तारी


दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक


मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वो अपने दो अन्य साथियों के साथ बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव स्थित गंगा नदी घाट पर नहाने गया था. नहाने के दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण तीनों अचानक डूबने लगे. उन्हें डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने गंगा नदी में छलांग लगाकर तीन को नदी से बाहर निकाला, जिसके बाद गंभीर हालत में निखिल कुमार को परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल


हालांकि, मृतक के परिजन उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक निखिल कुमार के पिता सी.पी. सिंह उर्फ चंद्र प्रकाश कुमार आरा शहर के धनुपरा स्थित डी.ए.वी हाई स्कूल में मैथमेटिक्स के टीचर हैं. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप की इकलौती औलाद था. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां मीनू सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यंह भी पढ़ें -


Russia-Ukraine War: यूक्रेन से बिहार के बच्चों के लौटना का सिलसिला शुरू, सभी को अपने खर्च से घर पहुंचाएगी सरकार


Bihar Corona Update: बिहार के 21 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं, कई जगह इक्का-दुक्का मामले, पढ़ें- अपने जिले का हाल