गया: बिहार के गया जिले की पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गया शहर में पिछले 6 महीने में 9 डकैती और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से लूट और चोरी का मोबाइल फोन और आभूषण बरामद किया गया है.


टीम का किया गया था गठन


बता दें कि जिले में बढ़ रही चोरी और डकैती की घटनाओं का उद्भेदन के लिए गया एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कई थानों की पुलिस और तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी.


पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल और टावर डंप की तकनीक के आधार पर जांच करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से आठ मोबाइल फोन, चांदी के जेवर और दो लोहे की रॉड बरामद की गई है.


कई अपराधियों के आपराधिक इतिहास


गिरफ्तार अपराधियो में अनुज पासवान, संटू कुमार उर्फ भंटा, बबलू कुमार उर्फ अंधरा, शत्रुध्न पासवान,सुधीर कुमार उर्फ ननकू, अर्जुन पासवान, हृदय पासवान, भुटाली पासवान शामिल हैं. वहीं, अनुज पासवान और अर्जुन पासवान का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. शेष अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.


पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले गैंग के सदस्य लोकल लाइनर की मदद लेते थे. वहीं, 2-3 सफेदपोशों का भी नाम सामने आया है, जो इन अपराधियों को पालते थे. इन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जाएगी.


पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी


गया एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि डकैतों के इस गैंग में 13 लोग हैं, जिसमें आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों ने चोरी, डकैती और लूट कई योजना बनाई गई थी, जिसमें सम्भवतः हथियार का भी प्रयोग किया जाना था.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश पर भड़के जगदानंद सिंह, कहा- थर्ड ग्रेड की पार्टी के नेता कर रहे साजिश, जानें- क्या है पूरा मामला?

शादीशुदा महिला को मैट्रिक के छात्र से हुआ प्यार, फिर जो हुआ वो किसी ड्रामा फिल्म से कम नहीं