Bihar Crime: नालंदा में ठगी के रैकेट का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार
Nalanda Three People Arrested: नालंदा के उगावा गांव से इस कार्य में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं.
Fraud Racket Busted In Nalanda: बिहार के नालंदा जिले में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी का भंडाफोड़ हुआ है. साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर ठगी के इस बड़े रैकेट का पता चला है. पुलिस ने इस मामले में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ चल रही है.
चलाते थे 'सेक्स ब्वॉय' प्रोफाइल का रैकेट
पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग डीपी पर 'सेक्स ब्वॉय' प्रोफाइल का रैकेट चलाते थे, जिससे भोले-भाले युवक आकर्षित हो जाते थे. ये युवाओं को सेक्स सर्विस देने का ऑफर देते थे, जिसकी एवज में अच्छा पैसा देने का लालच देते थे. इनके लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहते थे. साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर ये लोग 'प्ले ब्वॉय' की नौकरी का झांसा देते थे.
अमरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि इस साइट से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक का रजिस्ट्रेशन करवाया जाता था और फिर होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी. इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर ये लोग युवकों से ठगी करते थे. जब पूरी तरह युवक ठग लिए गए, तब उन्हें होश आया. ठगों ने कई सोशल मीडिया साइटों पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी.
उगावा गांव से तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से ऐसे कार्य में लिप्त रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Ashok Chaudhary: 'इंतजार कीजिए, चांद तारे भी लाएंगे', महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव की घोषणा पर अशोक चौधरी का तंज