दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को अपराधियों मे दिनदहाड़े बैंक में 50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 50 लाख रुपये की लूट की गई है. बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
हथियार के बल पर दिनदहाड़े बैंक से रुपये लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है. प्रशासनिक वयवस्था को चुनौती देते हुए अपराधी आए दिन लूट, हत्या, डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
रोहतास में लूट की घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के रोहतास जिले में अपराधियों ने बैंक के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया की थी, जहां बाइक सवार तीन लुटेरे पेट्रोल पंपकर्मी से 15 लाख रुपए लूट कर बड़े आराम से फरार हो गए थे. बताया गया था कि बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर करबंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए. दरअसल, बीते दो दिनों से बैंक बंद था, जिस कारण बड़ी राशि इकट्ठा हो गई थी.
यह भी पढ़ें -