समस्तीपुरः भारी बारिश की वजह से बुधवार की देर रात एक मिट्टी का घर गिर गया. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड-1 स्थित धमुआ टोला की है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


बताया जाता है कि सुरेंद्र चौधरी का परिवार घड़ी पवनी का त्योहार मनाने के बाद खाना खाकर सोया था. वह खुद घर के दरवाजे के पास जाकर सो गए. वहीं उनकी पत्नी मीना देवी (60 वर्ष), बेटी प्रियदर्शिनी कुमारी (23 वर्ष) व नतिनी आयुषी कुमारी (5 वर्ष) घर के अंदर सो गई. भारी बारिश के बीच रात में करीब दो बजे के आसपास 30 साल पुराना मिट्टी से बना घर भरभरा कर गिर गया जिससे तीनों की दबकर मौत हो गई.


हादसे के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा


सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गई. वहीं लोगों ने एक दूसरे की मदद करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सबकी मौत हो चुकी थी. वहीं, इस हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.


सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर राय, थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, बीडीओ भृगुनाथ सिंह, एएसआई ब्रज किशोर सिंह, राजस्व कर्मचारी केके दत्ता पहुंचे. सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर राय ने कहा कि घर काफी पुराना था. बारिश की वजह से घर की दीवार गिर गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: मोतिहारी का यह कुख्यात अपराधी फोन पर मांगता था रंगदारी, दिल्ली के इस इलाके से गिरफ्तार


Bihar Politics: शाहनवाज हुसैन ने माना NDA में मतभेद, कहा- हमारे पास ज्यादा सीट इसलिए जिम्मेदारी भी अधिक