मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट, गोलीबारी व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच-28 की है, जहां दिघड़ा पुल के पास लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. यहां पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के मैनेजर से 25 लाख रुपये लूट लिए और फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.


पैसे जमा करने जा रहे थे बैंक


इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नगर रामनरेश पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. जानकारी अनुसार जिले के  मनियारी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर के सोमवार के दोपहर बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे. शनिवार और रविवार को बैंक बन्द होने के कारण दोनों दिन इकट्ठा हुए 25 लाख रुपये लेकर वे बैंक जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना हो गई. 


Gaya News: महिला पुलिस से भिड़ गई चयनित आंगनबाड़ी सेविका, ज्वाइनिंग नहीं होने से थी नाराज, घंटों किया बवाल, Video Viral


मैनेजर नीरज कुमार की मानें तो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और बंदूक के बल पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. फिर पिस्टल दिखा कर अपराधियों ने उनसे 25 लाख रुपये लूट लिए. मामले की छानबीन करने पहुंचे नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर रही है, अपराधियों को किसी भी कीमत पर पकड़ लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार को दिखाया आईना! गया में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर लिया संज्ञान


Darbhanga News: शराब के नशे में धुत होकर बैठक में पहुंचा था पंचायत समिति सदस्य, पुलिस ने किया अरेस्ट