बिहार: गया में हाईस्कूल के प्रिंसिपल को हुआ कोरोना, स्कूल में पढ़ाई बंद
प्रधानाध्यापक ने मैसेज के जरिए शिक्षकों से विद्यार्थियों में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्कूल को बंद रखने का अनुरोध भी किया है.इस घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने तत्काल स्कूल को सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश के साथ साथ स्कूल को बन्द रखने का निर्देश दिया है.
गया: कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश के बाद स्कूलों को 4 जनवरी से खोल दिया गया. स्कूल खुलने के साथ हीं गया जिले के खिजरसराय प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैया के प्राचार्य के कोरोना संक्रमित पाए गए. इस घटना के बाद उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां अभी प्राचार्य आईसीयू में भर्ती है, इधर गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर स्कूल तत्काल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी के जारी पत्र में कहा है कि उच्च विद्यालय सरैया खिजरसराय के प्रधानाध्यापक की ओर से वाह्टसअप के माध्यम से सूचना दी गई है कि वे कोविड-19 वायरस से संक्रमित होकर रुबन अस्पताल, पटना में इलाजरत हैं और इनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है,उन्होंने बताया है कि उनके विद्यालय के शिक्षक उनसे संपर्क में रहे हैं, जिस कारण शिक्षकों में भी संक्रमण होने की संभावना के साथ स्कूल बंद रखने का अनुरोध किया गया है.
प्रधानाध्यापक ने मैसेज के जरिए शिक्षकों से विद्यार्थियों में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्कूल को बंद रखने का अनुरोध भी किया है.इस घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने तत्काल स्कूल को सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश के साथ साथ स्कूल को बन्द रखने का निर्देश दिया है, और सभी शिक्षकों व सम्पर्क में आने वाले छात्र-छात्राओं को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है.