बांका: बिहार के बांका, जमुई और मुंगेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराना शुरू कर दिया है. बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के तीन जिलों की सीमा से सटे होने के कारण वहां हमेशा से नक्सलियों का गढ़ रहा है. ऐसे में इस इलाके में पुलिस लगातार ऑपरेशन चलाते रहती है.


पुलिस और एसएसबी ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन


इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह बांका, जमुई और मुंगेर जिले की सीमा पर बांका पुलिस और एसएसबी के जवानों सयुंक्त अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बेलहर थाना क्षेत्र के बगधवा जंगल से पावर जेल एक्सप्लॉसीव रॉड (25 एमएम) के 28 पीस, वैसलीन के 28 पीस, दो रायफल करियर, एक नक्सली बैनर, नक्सली चंदे की रसीद के साथ ही कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया.


बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे सभी


बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलहर थाना के बगधवा, बिरमा, अंकोलिया जंगल में जमुई और मुंगेर के कुछ हार्डकोर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से जुटे हैं. सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी की डेल्टा कम्पनी और जिला पुलिस बल ने सयुंक्त ऑपरेशन चलाया.


झारखंड के नक्सली भी थे मौजूद


इधर, क्षेत्र की घेराबंदी की सूचना पाकर नक्सली मुंगेर के जंगलों मे घुस गए. हालांकि, इस दौरान टीम ने बगधवा के जंगलों से कई सामान बरामद किए, जिससे ये पता चला कि बिहार के अलावा झारखण्ड के भी नक्सली जंगल में मौजूद थे. फिलहाल पुलिस जंगल के आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, नक्सली किस बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे, इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं.


(इनपुट- खगेंद्र शर्मा)


यह भी पढ़ें -


बिहार: व्यवसायी पुत्र की हत्या से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से की ये मांग

बिहार: कैमूर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, दो का अस्पताल में चल रहा इलाज