Nawada Road Accident: नवादा नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान एक ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. पूरे घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. मृतक की पहचान गोनावां निवासी पवन सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल हरि वारिसलीगंज का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
आक्रोशितों ने नवादा-बिहार मुख्य पथ को किया जाम
बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक आईटीआई की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही बिट्टू की मौत हो गई, जबकि उसका साथी हरि घायल हो गया. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गई. आक्रोशित लोगों ने आईटीआई के समीप नवादा-बिहार मुख्य पथ को जाम कर दिया. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
सड़क जाम व तोड़फोड़ कर रहे लोगों का कहना था कि शहर में नो एंट्री का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. रुपयों के बल पर कुछ लोगों के वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जाता है. लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस काफी विलंब से पहुंची. समय रहते शायद पुलिस पहुंच जाती तो शायद धक्का मारने वाले वाहन चालक को पकड़ा जा सकता था.
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ-डीएसपी, हुआ लाठीचार्ज
घटनास्थल पर पुलिस को देख भीड़ उग्र हो गई. लोगों ने पुलिस कर्मियों को खदेड़ दिया. लोगों का उग्र रूप देखते हुए पुलिस पूरी तरह बैक फुट पर रही. पुलिस के भागने से पहले उग्र भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की आंख के सामने ट्रक जलता रहा. इधर आगजनी की जानकारी मिलते ही एक दमकल वहां पहुंचा, लेकिन लोगों ने दमकल को भी भगा दिया. सड़क जाम और लोगों के उग्र होने की सूचना पर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
इस दौरान पुलिस ने लोगों पर हल्का बल का प्रयोग कर लोगों को खदेड़ने की कोशिश की. बल प्रयोग के बाद लोग और अड़ गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि कुछ लोग आक्रोशित होकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया है. एक गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मामला को शांत कर दिया गया है और मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 22 सितंबर को पटना में होगा चन्द्रवंशी महासम्मेलन, बोले राज्यसभा सांसद- सरकार को नींद से जगाना होगा