BJP Congress Leaders Protest In Patna: बिहार की राजधानी पटना में उस समय बड़ा हंगामा मच गया, जब गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर रही बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए. दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथों में लाठी डंडे भी थे, जो एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार थे. हालांकि इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ऐन मौके पर पहुंच गई और दोनों तरफ के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम के पास आज बीजेपी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. ये लोग राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. दरअसल राहुल गांधी पर आरोप लगा है कि उन्होंने संसद में आज गरुवार को BJP सांसद के साथ धक्का मुक्की की. इसी के विरोध में BJP कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ में लाठी डंडे भी थे. तभी वहां पर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जुट गए. उनके हाथों में भी लाठी डंडे थे. अमित शाह ने आंबेडकर पर जो टिप्पणी की उसको लेकर कांग्रेसी नेता भी नारेबाजी करने लगे. उसके बाद माहौल गर्म हो गया और बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर बीच बचाव किया.
बीजेपी और कांग्रेस के नेता लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने
बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेता उग्र हो गए थे और एक-दूसरे को ललकारने लगे, जिसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी भी चली. हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पटना पुलिस ने कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद कंट्रोल में किया. इस दौरान दीघा-गांधी मैदान मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सदाकत आश्रम के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.