Bihar BJP Reaction: नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद BJP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जनादेश को धोखा दिया, जनता माफ नहीं करेगी
Bihar Political Crisis: बीजेपी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. जनता माफ नहीं करेगी.
Bihar Political Crisis News: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मैनडेंट बिहार में बीजेपी और जदयू को मिला था. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. बिहार की जनता को धोखा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया. जनता माफ नहीं करेगी.
संजय जायसवाल ने कहा कि 2005 के पहले आरजेडी के शासनकाल में बिहार की जो स्थिति थी, नीतीश कुमार फिर वही बिहार बनाने के लिए निकल पड़े हैं. क्यों धोखा दिया ये वही बता सकते हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव का भ्रष्टाचार ख़त्म हो चुका है क्या, यह भी बताएं.
Bihar Political Crisis: चिराग पासवान की बड़ी मांग- बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो
बीजेपी नेता ने कहा, "BJP ने 74 सीट जीतेने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार जी को NDA गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था. यह बिहार की जनता और BJP के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है. बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरके सिंह ने कहा, "ये हमारे राज्य का दुर्भाग्य है, 15 साल राजद की सरकार रही, वे (जेडीयू) पहले भी आरजेडी के साथ गए थे फिर वापस आए, अब फिर से उनके साथ जा रहे हैं. इसमें बिहार की भलाई नहीं नहीं है. ये विकास की नहीं सत्ता की राजनीति हो रही है."
इस्तीफे के बाद क्या बोले नीतीश कुमार
राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, "दोनों सदनों के सांसद सारे विधायक और विधानपार्षद से सारी मीटिंग आज हुई. सभी की इच्छा यही थी की हमें NDA छोड़ देना चाहिए. तो जैसी सबकी इच्छा थी हमने उसी को स्वीकार कर लिया और जो में NDA की सरकार में मुख्यमंत्री था उस पद से इस्तीफा सौंप दिया. सभी सांसद और विधायक इस बात पर सहमत हुए कि हमें NDA छोड़ देना चाहिए. इसके तुरंत बाद मैंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया."
Bihar Political Crisis: BJP से क्या दिक्कत है? इस सवाल पर नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब