Population Control: नीतीश के इनकार के बाद बिहार BJP प्रमुख का नया राग, 2 बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करे सरकार
बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि बेटियों को पढ़ाते रहो उसी से जनसंख्या स्थिरीकरण हो जाएगा. मैं इसे गलत मानता हूं.
![Population Control: नीतीश के इनकार के बाद बिहार BJP प्रमुख का नया राग, 2 बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करे सरकार Bihar BJP Chief Sanjay Jaiswal suggest rewarding those people who have only two kids ann Population Control: नीतीश के इनकार के बाद बिहार BJP प्रमुख का नया राग, 2 बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करे सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/a55574cc1f23d3c665c24c3f1c153377_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) पर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हैं. अक्सर विपक्षी पार्टी आरजेडी के निशाने पर रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीजेपी की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को खारिज किया तो अब बीजेपी की तरफ से एक नया राग छेड़ दिया गया है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि विकास करने के बाद भी केवल जनसंख्या वृद्धि के कारण बिहार हर रिपोर्ट में फिसड्डी है.
संजय जायसवाल ने कहा कि विगत दो दिनों से जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार में कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. कुछ नेता इसके लिए कानून चाहते हैं और कुछ का मानना है कि बेटियों को पढ़ाते रहो, उसी से जनसंख्या स्थिरीकरण हो जाएगा. मैं इन दोनों को गलत मानता हूं. भारत की आबादी 464 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. सिर्फ 10 साल पहले यह 382 थी. वहीं, बिहार की आबादी 1224 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. हम भारत से भी तीन गुना ज्यादा हैं. ऐसे में केवल हाथ पर हाथ धर कर बैठने से इसका निदान नहीं निकलेगा.
जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए कम बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करना होगा
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस देश में पहली बार बालिका साइकिल योजना चलाई थी. उस समय किसी छोटी बच्ची से पूछने पर जवाब मिलता था कि "मैं नवी कक्षा में पढ़ना चाहती हूं जिससे मुझे साइकिल मिल सके." बालिका साइकिल योजना ने स्त्री शिक्षा का महज दो वर्षों में कायाकल्प कर दिया. इसी तरह जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए भी योजना बनाकर कम बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करना होगा.
ये भी पढ़ें- Nawada News: बिहार की चौमुखी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गांव वालों के लिए अभिनेता सोनू सूद बन गए भगवान
इन योजनाओं को चलाकर दिया जा सकता है प्रोत्साहन:-
- 6000 रुपये की सहायता राशी पहले दो बच्चे पैदा करने के लिए.
- एक बच्चे वाले परिवार को एक बड़ी आर्थिक सहायता के साथ पूरे परिवार का बीमा.
- बिहार के हर स्कूल में एक बच्चे वाले परिवार को पहले एडमिशन देने का अधिकार.
दक्षिण के राज्यों ने 80 के दशक में ही प्राप्त कर ली जनसंख्या स्थिरीकरण
उन्होंने कहा कि जहां भारत जनसंख्या स्थिरीकरण प्राप्त कर चुका है, वहीं हम आज भी तीन गुना रफ्तार पकड़े हुए हैं और इसे रोकने की कोई योजना नहीं बना रहे. बिहार में जितने नए अस्पताल और स्कूल बनते हैं उससे ज्यादा बच्चे हम पैदा हो जाते हैं. दक्षिण के राज्यों ने 80 के दशक में ही जनसंख्या स्थिरीकरण प्राप्त कर ली. वहां कोई विकास होता है तो वह राज्य के मानकों को बेहतर करता है. हम इतना विकास करने के बाद भी केवल जनसंख्या वृद्धि के कारण फिसड्डी दिखते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उक्त बातें अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कही है.
ये भी पढ़ें- कैसा होगा राष्ट्रपति का उम्मीदवार? तारिक अनवर ने BJP पर तंज कसते हुए दिया जवाब, कहा- ऐसा हो देश का प्रथम व्यक्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)