पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई पर सियासत तेज है. रिहाई को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. इस बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार (27 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का क्लियर कट स्टैंड है. 


लालू प्रसाद यादव पर सम्राट का हमला


सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई अपराधी हो, आतंकवादी हो या फिर उग्रवादी हो हम किसी भी हालत में समझौता नहीं कर सकते. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने फंसाया, एफआईआर फाड़ कर फिर आनंद मोहन पर एफआईआर करवाई. ऐसे में लालू यादव से पूछें कि आनंद मोहन को फंसाने का काम क्यों किया?


सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अजीबो-गरीब सरकार है. बिहार में 2005 के पहले शराब की एक हजार भी दुकान नहीं थी. नीतीश कुमार ने 2010 आते-आते दस हजार शराब की दुकान खुलवाई. 2016 में नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी करेंगे. तो नीतीश कुमार का नाटक रहता है. फंसाते वही हैं, बचाते वही हैं.


नीतीश सरकार को फेल बताते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 27 लोगों की रिहाई में इसी से समझ लिया जाए कि मरे हुए व्यक्ति को छोड़ा जा रहा है. इससे बड़ा फेल्योर क्या हो सकता है. नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री बताते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पता ही नहीं रहता है कि वह किस फाइल पर साइन कर रहे हैं. जब उनको पता ही नहीं तो हम करें क्या. बिहार की जनता को तय करना है इस बार कि मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री चाहिए या बीजेपी की डबल इंजन की सरकार चाहिए.


लालू यादव को बताया 'डायरेक्टर'


लालू यादव शुक्रवार (28 अप्रैल) को बिहार आ रहे हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो को 'डायरेक्टर' कह दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि डायरेक्टर बाहर थे और यहां डमी एक्टर लोग काम कर रहे थे. नीतीश कुमार के सुपर पावर लालू यादव आ ही जाएंगे बिहार में तो क्या हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Row: सूर्योदय के पहले जेल से आनंद मोहन की रिहाई गलत? पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर