Rakesh Singh Is Not BJP Leader: बिहार बीजेपी ने एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि खुद को बीजेपी के नेता बताने वाले राकेश कुमार सिंह का बीजेपी से कोई लेने देना नहीं है. इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता दानिश इकबाल की ओर से पत्र में साफ तौर पर कहा गया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का नेता होने का दावा करने वाले राकेश कुमार सिंह हमारे गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में भ्रामक खबरें और दुष्प्रचार कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की लोकसभा सदस्यता को चुनौती देने वाले पटना के राकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी में नहीं हैं.


पत्र में बीजेपी ने क्या कहा?


पत्र में बीजेपी ने कहा, "कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, का नेता बताने वाले राकेश कुमार सिंह हमारे गठबंधन के सम्मानित सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के बारे में भ्रामक खबरें और दुष्प्रचार कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इन दावों का खंडन करती है. राकेश कुमार सिंह न तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और न ही किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से हमारी पार्टी से जुड़े हैं."






चिराग पासवान पर राकेश सिंह के आरोप


बता दें कि राकेश सिंह ने चिराग पासवान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में तथ्य छिपाए हैं. इसमें उन्होंने सिर्फ पटना में एसके पुरी के घर का जिक्र किया है, जबकि उन्होंने अपने पैतृक गांव में 80 एकड़ जमीन का जिक्र भी नहीं किया. चिराग के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राकेश सिंह ने खुद को बीजेपी का नेता बताया था. राकेश सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी के टिकट पर घोसी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव वो हार गए थे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: आरक्षण पर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान आमने-सामने, क्या बिहार NDA में सब ठीक है?