Bihar News: बिहार बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. बीजेपी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ शिकायत की है, जो सारण से प्रत्याशी हैं. शिकायत में ये कहा गया है कि रोहिणी आचार्य पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल कर रही हैं जो अचार संहिता का उल्लंघन है.


बीजेपी ने पत्र भेज कर की शिकायत


बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र के माध्यम से शिकायत की है. इस पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय जनता दल से 20-सारण लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. अपनी मां की सुरक्षा कवर और एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करते हुए पाई गई हैं. रोहिणी आचार्य ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो आयोजित की थीं. उनके सोशल मीडिया के फोटो से यह मामला जाहिर होता है.


इस रोड शो में रोहिणी आचार्य की मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा प्रभारी भोला उनके साथ दिख रहा है. चुनाव प्रचार में उनकी मां के सुरक्षा कर्मी का होना, घोर दुरुपयोग है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. वहीं, बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि रोहिणी आचार्य के खिलाफ कार्रवाई हो.


 रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर बोला था जमकर हमला


बता दें कि सारण में रोड शो के दौरान गुरुवार को आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों की फौज भरी पड़ी है. सारे घपलेबाज बीजेपी में पड़े हुए हैं. ऊपर से नीचे तक सब बलात्कारी लोग भरे पड़े हुए हैं. सारे सारे के करप्ट लोग बीजेपी में हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लिया था और निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: 'पिछली बार हम...', मुकेश सहनी के I.N.D.I.A में शामिल होने पर चिराग पासवान की आई प्रतिक्रिया