पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरी की हत्या और उनकी पिटाई का मामला बिहार विधानसभा में उठा. सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दर्जन भर बिहारी मजदूरों की तमिलनाडु में हत्या कर दी गई है. सदन में इस पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन डिप्टी सीएम और सीएम मौजूद नहीं हैं. कोई मंत्री बोलने को तैयार नहीं है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाएं.
'हत्या के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार'
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी पार्टियों को विश्वास में लेते हुए तमिल नाडु सरकार से बात कर पीड़ितों को वापस बुलाएं. यहां रोजगार दें. रोजगार पहले दिए होते तो मजदूरों को तमिलनाडु नहीं जाना पड़ता न हत्या होती. हत्या के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार है.
वापस आना चाहते हैं मजदूर: विजय सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी विजय सिन्हा ने हमला बोला. कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी चार्टर प्लेन से तमिलनाडु गए और वहां के सीएम के जन्मदिन में शामिल हुए. जश्न मना रहे थे. उसी समय हत्या हो रही थी. उनको पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए थी लेकिन तेजस्वी मिलने नहीं गए. कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूर डरे हुए हैं. वापस आना चाहते हैं. डर से काम पर नहीं जा रहे हैं लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा. बिहार सरकार तमिलनाडु में और कितने बिहारी मजदूरों की हत्या होने का इंतजार कर रही है?
नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
तमिलनाडु की घटना को लेकर सीएम ने गुरुवार को ट्वीट किया. कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है. उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Session: 'कहां गया महबूब... यह जमींदारी भाषा नहीं चेलगी', संजय सरावगी के बयान पर बवाल