पटना: बिहार में भले हीं एनडीए से अलग हो गयी है एलजेपी. मगर बीजेपी का दिल अब भी एलजेपी के साथ हीं दिख रहा है. बिहार के कृषि मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार ने रामविलास पासवान को श्रदांजलि देने के साथ हीं ट्वीट कर उन्हे भारत रत्न देने की सिफारिश भी की.
बीजेपी मंत्री प्रेम कुमार ने ट्वीट कर की सिफारिश
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने दिवंगत केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर भारत सरकार से उन्हे भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश करते हुए जो ट्वीट किया.वो है
"दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न मिलना चाहिए. शोषितों,वंचितों एवं दलितों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहने वाले तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान राजनीतिज्ञ परम आदरणीय स्व. रामविलास पासवान जी को "भारत रत्न" से सम्मानित किया जाना चाहिए। मैं इसका समर्थन करता हूं."
एलजेपी प्रवक्ता असरफ ने कहा ये होगी सच्ची श्रद्धांजलि
बीजेपी मंत्री के इस मांग पर एलजेपी प्रवक्ता असरफ ने कहा कि एलजेपी इस मांग को सहज स्वीकार करती है इस सदी की राजनीति ने एक महानायक को खोया है अगर भारत सरकार ये उपाधि उन्हें देती है. तो ये उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बिहार: दिवंगत राम विलास के लिए बीजेपी के मंत्री का ट्वीट,भारत रत्न से नवाजे जाने की सिफारिश
रजनी शर्मा
Updated at:
10 Oct 2020 03:03 PM (IST)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने दिवंगत केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर भारत सरकार से उन्हे भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -