पटना: बिहार में आज नीतीश सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं. जेडीयू के बाद अब बीजेपी ने भी अपने नेताओं का नाम फाइनल कर दिया है. बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री के तौर पर दो में नामों पर मुहर लग गई है वो है तार किशोर और रेणु देवी जो आज शपथ लेंगे वहीं और पांच चेहरे भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे, बीजेपी कोटे से जिन लोगों का नाम मंत्री के लिए फाइनल किया गया है उनमें विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह,रामप्रीत पासवान के अलावा जिवेश मिश्रा, रामसूरत राय, और मंगल पांडेय का नाम शामिल है.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले कौन कहां से है विधायक
रामप्रीत पासवान-राजनगर-मधुबनी, अमरेंद्र प्रताप सिंह-आरा, रेणु देवी-बेतिया, तारकिशोर प्रसाद-कटिहार,जीवेश मिश्रा-जाले (दरभंगा), रामसूरत राय-औराई-मुजफ्फरपुर विधानसभा से विधायक हैं.
जेडीयू कोटे से इन चेहरों को मिली है तव्वजो
बिहार में आज शाम साढ़े चार बजे नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है जिसके तहत इन सभी मंत्रियों को मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. जेडीयू की तरफ से जिन चेहरों को बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथदिलाई जाएगी, उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी का नाम शामिल है.
अमित शाह, जेपी नड्डा भी होंगे मौजूद
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. और पहुंचने के साथ बीजेपी कार्यालय में उन तमाम चेहरों से मुलाकात कर रहे हैं जिन्हे आज मंत्रीमंडल में शामिल होना है.
राजभवन में तैयारियां पूरी हुईं
आज बिहार में नए मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर गृह मंत्री विशेष विमान से पटना पहुंच गए हैं उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष भी पटना स्थित राजभवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उनके साथ शामिल होंगे.कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में सादगी बरतते हुए आयोजित किया जा रहा है.