Bihar BJP Reaction on Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (08 अक्टूबर) दोपहर तक साफ हो जाएंगे. हालांकि रुझान आने लगे हैं और दोनों जगहों पर बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. सुबह 9 बजे तक के रुझानों को देखें तो बीजेपी बहुमत से पीछे चल रही है. खबर लिखे जाने तक हरियाणा में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि बीजेपी 19 पर सिमटती नजर आ रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने 53 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी की बात करें तो 22 सीटों पर आगे चल रही है.


हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: बीजेपी


शुरुआती रुझानों पर बिहार से भी प्रतिक्रिया आने लगी है. बीजेपी की ओर से भी बड़ा बयान दिया गया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि धारा 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है. जो संकल्प नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिया उस संकल्प पर वोटिंग हो रही है. हरियाणा के परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे. 10 सालों में हरियाणा में बीजेपी ने जो काम किया है वह सब के सामने है. हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.


आरजेडी ने कहा- जो नतीजे आ रहे वो बीजेपी के खिलाफ


वहीं आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के शुरुआती रुझान पर कहा कि जो नतीजे आ रहे हैं वह बीजेपी के खिलाफ हैं. बीजेपी की जो कार्यशैली है जनता ने उसके खिलाफ वोट किया है.


वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से भी दोनों राज्यों के चुनावी रुझान पर रिएक्शन आ गया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि अभी शुरुआती रुझान हैं. राज्यों के अपने-अपने मसले पर चुनाव हुए हैं. उन्होंने साफ कहा कि लोगों को पूरे परिणाम का इंतजार करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Elections 2025: मुकेश सहनी ने इशारों में बता दिया कितनी सीटें चाहिए! सुनकर तेजस्वी यादव की बढ़ जाएगी टेंशन