दरभंगा: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शानिवार को दरभंगा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा न कीर्तन बंद होगा ना कभी आजान बंद होगी. यह देश सर्वधर्म समभाव का देश है और बीजेपी का नारा रहा है सर्वधर्म समभाव तो हर किसी को अपनी इबादत की आजादी है. जो लोग भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं कि अजान पर पाबंदी है तो अजान पर कोई पाबंदी ना है ना कभी हो सकती है. आजान है होती है होती रहेगी. कीर्तन होता है होता रहेगा तो इसमें विवाद का विषय ही नहीं है.
भारत को बदनाम करने वाली ताकते तरह-तरह से दुष्प्रचार कर रही हैं
शाहनवाज हुसैन ने कहा भारत को बदनाम करने वाली ताकते तरह-तरह से दुष्प्रचार करती हैं. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा. भारत में माइनॉरिटी के जितने राइट सुरक्षित हैं दुनिया में कहीं नहीं है. मैंने 2020 में भी कहा था भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश और हिंदूओं से अच्छा दोस्त नहीं हो सकता और आज कहता हूं मोदी से अच्छा कोई नेता नहीं हो सकता, जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं, सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं.
धर्म विवाद का केंद्र नहीं है धर्म लोगों को जोड़ने का केंद्र है- हुसैन
हुसैन ने आगे कहा, हमारा धर्म हमारे लिए तुम्हारा धर्म तुम्हारे लिए, जो हम इबादत करते हैं अपने लिए करते हैं मोहल्ले के लिए नहीं करते हैं. जो लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, अजान पर रोक है, कोई अजान पर न रोक है न रोक होगी. धर्म विवाद का केंद्र नहीं है धर्म लोगों को जोड़ने का केंद्र है और मैं फेविकोल लेकर चलता हूं.जोड़ने वाला व्यक्ति हूं, हमारे बयान से कुछ नहीं टूटने वाला है. यह असवुदुद्दीन ओवैसी है जो डायनामाइट लेकर चलते हैं उनके बोली से टूट जाता है और मैं फेविकोल ले जाकर जोड़ देता हूं.वो धर्म के ठेकेदार हैं? मौलाना है? वो नेता हैं MP हैं. MP की तरह बात करें कोई धर्म ने उनको ठेका दे रखा है ओवैसी को बात करने का.
2025 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी- हुसैन
हुसैन ने ये भी कहा 2025 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी.वे जदयू के नहीं एनडीए के सीएम हैं. चुनाव नीतीश के चेहरे पर लड़ा गया था।नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सरकार 2025 तक चलेगी इसमें कोई शक नहीं, कोई किंतु और परंतु नहीं है. नीतीश कुमार 2025 तक एनडीए के मुख्यमंत्री हैं.उनके नाम का ऐलान करके भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए मैदान में उतरी थी. भाजपा नेतृत्व जब एक बार कह देता है, उस पर हम सब अडिग रहते हैं. अलगे चुनाव में नई स्ट्रैटेजी होगी कि कौन पार्टी लड़ेगी-कैसे लड़ेगी.
बता दें कि प्रेस वार्ता से पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दरभंगा पहुंचे थे. यहां उन्होंने राजभवन की पांचवी शाखा का उद्घाटन कर आयोजित इफ्तार में भाग लिया. उन्होंने उपस्थित लोगों को ईद की अग्रिम बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें