पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. गुरुवार (13 जुलाई) को बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था. इस दौरान एक कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई.


सम्राट चौधरी ने गुरुवार की शाम एक चैनल से बातचीत में कहा कि मार्च एकदम शांतिपूर्ण चल रहा था. कहीं कोई दिक्कत नहीं थी. हम जैसे ही डाकबंगला चौराहा पहुंचे तो अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस से हमला किया गया. मैं बीच में ही खड़ा था. डाकबंगला चौराहे पर मैं बैठ गया था. मैंने कह दिया कि गोली मारना है तो मार दो, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे. गिरफ्तार करना है तो गिरफ्तार कर लो. हमारे सामने लाठीचार्ज किया गया है. क्या लोगों को इस तरह से मारा जाता है?


जवाब नहीं दे रहे नीतीश कुमार: सम्राट चौधरी


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आजकल नीतीश कुमार का ममता दीदी से समझौता हुआ है तो ये उनसे प्रेरित हो गए हैं. यहां बंगाल की सरकार बन गई है. बिहार में लोकतंत्र खतरे में है. हम 10 लाख सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार जवाब नहीं दे रहे हैं. तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हो गए लेकिन नीतीश कुमार जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं.


आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे किसी कार्यकर्ता को सिर में चोट लगी है तो किसी को कई टांके लगे हैं. एक कार्यकर्ता के सिर में 14 टांके लगे हैं. ये हत्यारी सरकार है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ 302 का मुकदमा चलना चाहिए. एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हुड़दंग है. क्या बीजेपी ने कुछ ऐसा किया था? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तो कितने सालों के बाद पहली बार प्रदर्शन किया है. ये पार्टी तो प्रदर्शन करती ही नहीं है. बीजेपी गुंडों की पार्टी नहीं है. यहां के एक-एक लोग जमीन से जुड़े हुए हैं. वो तो आरजेडी है जहां मंत्री और विधायक भ्रष्टाचारी होते हैं. इसकी तुलना बीजेपी से नहीं हो सकती है.


बीजेपी के जिस नेता की मौत हुई उस पर पटना प्रशासन कह रहा है कि पुलिस की कार्रवाई या चोट लगने से मौत नहीं हुई है. बाहर से कोई जख्म के निशान नहीं हैं. इस पर सम्राट ने कहा कि विजय सिंह विधानसभा मार्च में आए थे. कोई भजन-कीर्तन करने पटना नहीं आए थे. इसलिए हमने कहा कि ये सरकार हत्यारी है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 'माननीयों' पर चलीं लाठियां! BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की हुई पिटाई