Dilip Jaiswal On Tejashwi Yadav: बिहार के कई जिलों में गुरुवार (3 अक्टूबर) को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही और अधिकांश स्थानों पर नदियों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया पर तेजस्वी यादव को लकेर पूछे गए एक सवाल रक भड़क गए. उन्होंने कहा कि सवाल उठाने से पहले तेजस्वी यादव को बाढ़ पीड़ितों के बीच जाना चाहिए. पहले तेजस्वी को ढूंढिए, वो कहां गायब हैं. जब वो यहां हैं हीं नहीं तो उनकी बात क्यों कर रहे हैं. उन्हें पहले बाढ़ पीड़ितों के बीच जाना चाहिए था, वो विदेश यात्रा पर घूम रहे हैं. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कि तारीफ


वहीं दिलीप जायसवाल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही देखा कि बिहार बाढ़ आपदा से पीड़ित है तो बिहार को बहुत बड़ा पैकेज मिला. प्रधानमंत्री ने कहा है कि बाढ़ के संबंध में जितनी भी राशि, साधन और संसाधनों की आवश्यकता होगी वो भारत सरकार बिहार को देगी."





इससे पहले दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों तक समय पर राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 11 सांसदों की एक टीम बनाई गई है. टीम के सभी लोग बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार के कुल 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी बिहार के हर व्यक्ति के साथ खड़ी है. उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद  के लिए पूरी तरह तैयार


सरकार ने बिहार के लिए राहत पैकेज की भी घोषणा की है, ताकि मौजूदा स्थिति को सामान्य किया जा सके. बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. बाढ़ में यह पता नहीं चलता कि इसका असर कहां तक ​​होगा. अगर नेपाल से बिहार की ओर अधिक पानी छोड़ा जाता है तो इसका असर नेपाल के सीमावर्ती जिलों में देखने को मिलता है. आपने देखा होगा कि बिहार के कई जिले इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके अलावा मिथिला के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि नेपाल के पानी छोड़े जाने के बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार सरकार ने सभी लोगों को मदद का भरोसा दिया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी नेताओं को भी नहीं छोड़ते', बोली RJD तो बीजेपी-जेडीयू ने कहा- अपना समय याद कीजिए