CM Arvind Kejriwal Resignation Announcement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को ऐलान किया कि वह अगले दो दिन में सीएम के पद से इस्तीफा दे देंगे. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है. अब केजरीवाल के इस इस्तीफे के ऐलान पर बीजेपी ने हमला करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए निशाना साधा है. साथ ही तंज कसते हुए कारण भी बताया है.
राकेश सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल में नैतिकता होती तो वे बहुत पहले रिजाइन कर दिए होते. हमको लगता है विश्व भर में कोई पहला मुख्यमंत्री ऐसा होगा जो जेल में बैठे हुए भी पद पर बना रहा. दूसरी बात राजनीति में कुछ शुचिता बची रहे, राजनीति में कुछ मान मर्यादा बची रहे, इसलिए उन्हें पहले इस्तीफा दे देना चाहिए था. वो तो जेल से बाहर आने के बाद अब इस्तीफे की बात कर रहे हैं क्योंकि उनको शर्म आ रही होगी कि जनता से कैसे आंख मिलाएं? जनता के बीच कैसे जाएं? अब उनको लग रहा होगा कि इस्तीफा दे देंगे तो जनता के बीच जा सकते हैं इसलिए उन्होंने इस तरह का फैसला लिया है."
केजरीवाल के फैसले को आरजेडी ने बताया साहसिक
उधर आरजेडी ने अरविंद केजरीवाल के इस फैसले को साहसिक बताया है. केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपने फैसले से बीजेपी को आईना दिखाते हुए चुनाव में जाने की बात कही है. बीजेपी क्या अब चुनाव में जाने से भी भागेगी? केजरीवाल ने मिसाल पेश की है और साबित किया है कि उन्हें सत्ता का लालच नहीं है. बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ जो साजिश की उसका जवाब जनता चुनाव में देगी.
यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: 'देश के हिंदुओं को इसका जवाब देना चाहिए', कांग्रेस पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?