Lok Sabha Elections Result: बिहार में एक बार फिर एनडीए की जीत हुई है. थोड़े नुकसान जरूर हुए, लेकिन एनडीए नेताओं के हौंसले काफी बुलंद हैं. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के नेताओं में भी काफी उत्साह है. बेगूसराय से एक बार फिर चुनाव जीते बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार (05 मई) को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 60 साल देश में शासन किया फिर भी 99 सीटें आई, तब भी खुशी मना रहे हैं.
बेगूसराय से विजयी हुए बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े, खान मार्केट गैंग की जमात निर्लज्ज है, वे कह रहे थे कि सरकार बनाएंगे. राहुल गांधी ऐसे प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं जैसे उनकी सरकार बन गई है. 60 साल देश में शासन किया फिर भी 99 सीटें आई तब भी खुशी मना रहे हैं.
राहुल गांधी पर क्या बोले गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हम लोग तीसरी बार सरकार बना रहे हैं. 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की सभी पार्टियों को मिलाकर भी इतनी सीट नहीं मिली जितना बीजेपी को अकेले मिली है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष डकरते हुए कहा कि सरकार बनाने की बात करते थे, 99 सीटें ही मिलीं हैं इतने निर्लज्ज हैं कि तब भी खुशीयां मना रहे हैं. किस बात की खुशी मना रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को एक बार फिर जीत हासिल हुई है. एनडीए गठबंधन को जहां 293 सीटें मिली हैं वहीं इंडिया गठबंधन को 234 मिली हैं. इस लिहाज से एनडीए बहुमत के करीब है और इंडिया गठबंधन की सरकार दूर-दूर तक बनते नहीं दिख रही है. हालांकि इंडिया गठबंधन के लोग सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं. बीजेपी नेता इसे लेकर कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं और एक बार गिरिराज सिंह ने करारा हमला बोला है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections Result: बिहार में RJD का कहां-कहां खुला खाता? Congress किन-किन सीटों पर जीती? पढ़ें पूरी खबर