बिहटा: बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने बुधवार को लापता व्यवसायी भाइयों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार पुलिस जल्द ही दोनों व्यवसायी भाइयों की सकुशल रिहाई कराएगी. पुलिस तत्परता से दोनों की तलाश में लगी हुई है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही दोनों भाइयों की सकुशल रिहाई हो इसके लिए उन्होंने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात की है.
रामकृपाल यादव ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आश्वाशन दिया है कि जल्द ही अपहृत व्यवसायी भाइयों की सकुशल रिहाई होगी. उन्होंने बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चिंतित और संवेदनशील है. सीएम नीतीश ने पिछले एक हप्ते के अंदर दो बार क्राइम कंट्रोल को लेकर मीटिंग की है और पदाधिकारियों को सख्त निर्दश दिए हैं. अपराध पर जल्द ही नियंत्रण कर लिया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.
मालूम हो कि पटना बेस्ड दो व्यवसायी भाई राकेश गुप्ता और अमित गुप्ता 8 दिसम्बर को अपना बकाया वसूली करने के लिए जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव गए थे. लेकिन देर रात तक भी वे जब अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. इस संबंध में परिजनों ने 9 तारीख को थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों की तलाश शुरू की. इस क्रम में नगवा से उनकी फार्च्यूनर कार को सड़क किनारे से बरामद किया था. लेकिन इस घटना के 9 दिन बीतने बावजूद पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.