भागलपुर: बिहार के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में विधायक जी जेडीयू सहयोगी दल बीजेपी के उम्मीदवार रोहित पांडेय को गत बिहार विधानसभा चुनाव में हराने के दावा करते सुनाई पड़ रहे हैं. अब उसके इसी वीडियो पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय का रिएक्शन आया है.


बीजेपी नेता ने किया पलटवार


बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि गोपाल मंडल उनके बड़े भाई के समान हैं और वे सुर्खियों में बने रहने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाते हैं. उनके द्वारा कभी भी कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी संगठन के बलबूते पर समाज में अच्छा कार्य कर ऊंचाइयों को छूते हैं.


रोहित पांडे ने कहा कि गोपाल मंडल तो नाथनगर सीट हारने के लिए भी पार्टी हाईकमान की नीतियों पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं. ये उनकी मानसिकता दर्शाती है.


गोपाल मंडल ने किया है ये दावा


गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो क्लिप मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जेडीयू विधायक ने दावा किया है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगे विधानसभा सीट पर बीजेपी के ‘‘अहंकारी’’ उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने से मना कर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उनकी हार सुनिश्चित की.


वीडियो में मंडल जिला बीजेपी प्रमुख रोहित पांडे के खिलाफ टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं. गौरतलब है कि रोहित पांडे भागलपुर सीट से चुनाव में कांग्रेस के अजीत शर्मा से हार गए थे. वायरल वीडियो में मंडल कह रहे हैं, "पड़ोस के विधानसभा सीटों पर मैंने जिसके लिए भी प्रचार किया उन्हें जीत मिली. लेकिन मैंने रोहित पांडेय के पक्ष में प्रचार नहीं किया, क्योंकि उन्हें बहुत घमंड था और वह हार गए."


गोपाल मंडल ने बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के दौरान पांडेय द्वारा दुआ-सलाम नहीं करने पर भी आपत्तिजनक बातें कहीं. उन्होंने कहा, "इस कारण भाजपा अपनी एक सीट हार गयी." उनके इन्हीं बयानों पर अब बीजेपी नेता ने पलटवार किया है.


ये भी पढ़ें -


पटना के बैंक में अपना पैसा लेने खुद पहुंचा मुर्दा, मची अफरा तफरी

पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के नारे को इस किसान ने किया सच, पेश की मिशाल