Munger BJP Leader Shot Dead: मुंगेर में बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. सोमवार (02 सितंबर) की सुबह लाश मिली तो हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बंटी सिंह उर्फ फंटूश (35 वर्ष) के रूप में की गई है. वह बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. मौत के बाद उनका चार साल का मासूम बेटा पास में ही सोया रहा. यह घटना तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबई गांव की है. यहां कच्ची कांवरिया पथ पर बंटी सिंह की चाय-नाश्ते की दुकान है. 


बताया जाता है कि रविवार की रात वह अपने चार साल के बेटे के साथ दुकान पर सोए थे. माना जा रहा है कि देर रात में ही किसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने घर वालों को इसकी सूचना दी. घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो कोहराम मच गया.


बंटी सिंह के सिर में मारी गई गोली


घटना के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जो दुकान थी वह अस्थायी थी. शव को देखने से पता चल रहा था कि बंटी सिंह के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जब कुछ लोग सुबह में जगाने के लिए गए तब इस घटना के बारे में पता चला.


लोगों ने देखा कि शव खून से लथपथ पड़ा है और उनका चार साल का बेटा वहीं बगल में सोया है. फिलहाल इस घटना को लेकर वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर के एसडीपीओ चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पंहुचे. एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों से मिली है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. एसएफएल की टीम आ रही है. हर बिंदु पर जांच कर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में गंडक नदी में डूबी महिला, परिजन बोले- पति ने पुल से पानी में फेंका, तलाश में जुटी NDRF